संपादकीय और विचार, 16 अप्रैल: बाबासाहेब अम्बेडकर, लोक अदालत और पल्माइरा की कहानी

आज के लिंक-

1. लोक अदालत : विवादों के निपटारे की एक वैकल्पिक व्यवस्था

लिंक- http://www.deshbandhu.co.in/newsdetail/13080/9/200#.VxHdQdR97IU

(लोक अदालत भारत में विवादों के निपटारे की एक वैकल्पिक व्यवस्था है। विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम की धारा 19(5) के अनुसार लोक अदालत को अधिकारिता प्राप्त है। लोक अदालत के विषय में विस्तृत जानकारी आप उपरोक्त लिंक से प्राप्त कर सकते हैं)

2. डॉ. अम्बेडकर जीवन दर्शन

लिंक- http://pib.nic.in/newsite/hindifeature.aspx?relid=47181

(पीआइबी पर प्रकाशित इस लेख में आप बाबासाहेब अम्बेडकर के जीवन की कुछ बातों को जान सकेंगे. हालांकि उनके जीवन को जानने के लिए यह आलेख नाकाफ़ी है लेकिन फिर भी मूलभूत जानकारी के लिए इसे पढ़ा जाना चाहिए)

3. महज दो साल में ये शहर तबाह हो गया

लिंक- http://www.bbc.com/hindi/international/2016/04/160415_vert_cul_palmyra_ruins_cj

(यह कहानी सीरिया के शहर पल्माइरा की है, जो उजड़ चुका था, फिर भी उजाड़ दिया गया. जब इस्लामिक स्टेट ने पिछले साल पल्माइरा पर कब्ज़ा कर लिया, तो उन्होंने इस ऐतिहासिक शहर के खंडहरों को डायनामाइट से उड़ा दिया. इस बारे में आप बीबीसी पर प्रकाशित इस रिपोर्ट को पढ़िए.)

JOIN THE COMMUNITY

Join us across Social Media platforms.

💥UPSC 2026, 2027 UAP Mentorship - May Batch Starts
💥UPSC 2026, 2027 UAP Mentorship - May Batch Starts