आज के लिंक-
1. ‘सागरमाला’ राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना प्रस्तुत की गई
लिंक- http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=47245
(सागरमाला सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य देश में बंदरगाहों की अगुवाई में विकास की गति तेज करना है. यह योजना चार रणनीतिक पहलुओं पर आधारित है, वे रणनीतियाँ कौन कौन सी हैं, इसके बारे में आप उपरोक्त लिंक पर क्लिक कर जान सकते हैं.)
2. ई-मंडी की पगडंडी
लिंक- http://hindi.business-standard.com/storypage.php?autono=117711
(सरकार द्वारा ई-मंडी की शुरुआत की गई है. नया एकीकृत इलेक्ट्रॉनिक मंच सीमित तरीके से शुरू हुआ है लेकिन फिर भी यह किसानों की तमाम समस्याओं को हल करेगा. देश के सभी 585 प्रमुख बाजारों को मार्च 2018 तक ई-प्लेटफार्म से जोडऩे की योजना है. उपरोक्त लिंक से इस बारे में और जानिये)
3. क्यों कोलार खदान के फिर खुलने से देश की जेब पर पड़ रहा बोझ कुछ कम हो सकता है
लिंक- http://satyagrah.scroll.in/article/100421/opening-of-kolar-mines-can-reduce-indias-import-bill
(सिंधु घाटी सभ्यता से लेकर ब्रिटिश हुकूमत और फिर आजाद भारत तक भरपूर सोना देती रही कोलार खदान को सरकार फिर शुरू करने वाली है. उपरोक्त लिंक द्वारा आप कोलार के बारे में कई महत्वपूर्ण तथ्य और जानकारी हासिल कर सकते हैं.)