Civilsdaily IAS के साथ काम करने का बेहतरीन अवसर। हमें तलाश है प्रतिभाशाली हिंदी कंटेंट डेवलपर की। आवेदन के लिए लिंक नीचे दिया गया है।
सिविल्स डेली ने पिछले कुछ वर्षों में नयी ऊँचाइयों को छुआ है। UPSC 2020 के परिणामों ने हमें विश्वसनीय ब्रांड के रूप में स्थापित किया है।
अभी तक हम केवल अंग्रेज़ी माध्यम में कंटेंट डेवलप कर रहे थे लेकिन संघ एवं राज्य सिविल सेवाओं के हिंदी माध्यम अभ्यर्थियों की ओर से हिंदी में भी कंटेंट उपलब्ध कराने की माँग की जा रही थी। इसलिए, हमने अब हिंदी में भी कंटेंट डेवलप करने का फ़ैसला किया है और इसके लिए हम अपनी टीम का विस्तार कर रहे हैं।
शुरुआत हम दैनिक करेंट अफ़ेयर्स से करेंगे, जिसके लिए हमें तलाश है प्रतिभाशाली हिंदी कंटेट डेवलपर की। क्या चाहिए :
1. परीक्षोपयोगी जानकारी एकत्रित करने, व्यवस्थित करने और लेखन का कौशल हो।
2. करेंट अफ़ेयर्स का अच्छा ज्ञान हो।
3. हिंदी भाषा पर अच्छी कमांड (लिखित एवं मौखिक) हो।
4. अंग्रेज़ी से हिंदी अनुवाद करने में सक्षम हो और यूनिकोड में टाइपिंग का अच्छा ज्ञान एवं गति हो।
5. मुद्दों को आसान भाषा में समझाने का कौशल हो।
6. नवीन विचारों/पहलों को कार्यान्वित करने में रुचि हो एवं समय प्रबंधन का ध्यान रखे।
7. UPSC की मुख्य परीक्षा दी हो।
8. यह पूर्णकालिक (फ़ुल टाइम) अवसर है।
9. यूपीएससी सिविल सर्विसेज़ के लिए हिंदी कंटेंट डेवलपमेंट में अनुभवी व्यक्ति को प्राथमिकता दी जाएगी।
विस्तृत ज़िम्मेदारी के बारे में इच्छुक अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत रूप से बताया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी, नीचे दिए गए फ़ॉर्म को भर सकते हैं:
अपना आवेदन यहां भरें (click here)
यह युवाओं द्वारा संचालित टीम में शामिल होने का एक शानदार अवसर है।